महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, उद्धव ठाकरे?
महाराष्ट्र की राजनीती इन दिनों बहुत गर्म है, और कारन है
मुख्यमंत्री की कुर्शी. हाल ही में हुए चुनाव के बाद किसी भी राजकीय दल को बहुमति
नहीं मिली. हलाकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी और शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा
था इस लिए ये माना जाता था की दोनों मिलकर राज्य में आसानी से सरकार बना लेंगे|
दरअसल इसबार बीजेपी और शिवसेना की बात नहीं बन पाई. खासकर
सीएम पद के लिए दोनों का तालमेल नहीं बैठा और आख़िरकार दोनों ने एक दुसरेसे अलग
होने का फैसला लिया. तक़रीबन तिस सालसे चली आ रही दोस्ती टूट गयी.
शिवसेना अपने एक
शिवसैनिक को राज्यका मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे और बीजेपी को ये मनाने की कोशिश
कर रहे थे की ढाई ढाई साल एक दुसरे के मुख्यमंत्री राज्य में बने. किन्तु बीजेपी
इस बात पर नहीं राजी हुई और शिवसेना युति से अलग हो गई.
ये सारे घटना क्रम के दौरान शिवसेना के संजय राउत ने मिडिया
की कमान संभाली और उद्धवजी ने बाकि पार्टियों से बातचीत की कमान संभाली. उद्धवजी
और एनसीपी के शरद पवारजी के बिच बातचीत का दौर चला. और शरद पवारजी मध्यस्थी बने और
सिवसेनाकी कोंग्रेस प्रमुख से भी बात हुई. तीनो पार्टियों के बिच मीटिंग्स और
बातचीतो का बड़ा दौर चला.
शुक्रवार रात्रि तक मतलब की जब यह लिखा जा रहा है तब तक
बातचीत का दौर चालू है. हालाँकि सिलसिलेवार हुयी बैठक के बाद शरद पवारजी ने मिडिया
के सामने यह बात साफ कर दी की तीनो पार्टियों में उद्धवजी के नाम पर सहमती बनी
है,मतलब यह बात मोटे तौर पर साफ हुयी है की उद्धव ठाकरे जी महारष्ट्र राज्य के नए
मुख्यमंत्री बन सकते है.
मिली हुयी तीनो पार्टिया एक दुसरे से विरोधी विचार वाली
होते हुए एक दुसरे से मिलके राज्य में सरकार बनाना चाहती है.
अब यह देखने वाली बात
होगी की सरकार की केबिनेट कैसी होगी?
इनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कैसा होगा?
राज्यमे कैसे स्थिर सरकार देंगे? और सबसे बड़ा सवाल राज्य का मुख्यमंत्री कौन
बनेगा? वग्यारह वग्यारह... शायद कल तीनो पार्टियों द्वारा एक साज़ा पत्रकार वार्ता
की जाएगी तभी सारी बाते साफ हो पायेगी.......
दोस्तों ऊपर का लेख आपको कैसा लगा ये हमें अपने कोमेंट या टिप्पनी द्वारा जरुर बताये. आप अपने विचार या सुजाव भी हमसे साझा करे.
धन्यवाद..
No comments:
Post a Comment