देवेन्द्र फड़नविस बने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, अब आगे क्या?
सारी अटकले और टीवी एवं प्रिंट मिडिया की सुर्ख़ियों को गलत
साबित करते हुए महाराष्ट्र एवं समूचे देश के सामने एक नयी खबर निकल कर ये आ रही है
की बीजेपी के देवेन्द्रजी ने राज्यपाल के सामने महाराष्ट्र के नए मुख्यामंत्री की
सपथ ली. इतना ही नहीं साथ में श्री अजित पावर जो की एनसीपी से है उन्होंने भी
डेप्युटी सीएम् की सपथ ली है.
पूरा देश जब सबेरे उठकर चाय की चुस्की ले रहता और जिसने
टीवी खोला उसने यह समाचार देखे की देवेन्द्रजी ने राज्यपाल के सामने महाराष्ट्र के
नए मुख्यामंत्री की सपथ ली. इतना ही नहीं साथ में श्री अजित पावर जो की एनसीपी से
है उन्होंने भी डेप्युटी सीएम् की सपथ ली है. क्योंकि कल पुरे दिन के बाद रात तक
यही लग रहा था की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर शिवसेना के उद्धव ठाकरेजी को
महाराष्ट्र के मुख्यंत्री बनवायेंगे.
रात भर में ही बीजेपी और एनसीपी के अजित पवारजी की बातचीत
चली, समजौता हुआ और मिडिया को कानोकान खबर जाती उससे पहलेही रातमे देवेन्द्रजी ने
राज्यपाल से मिलकर सरकार बनानेकी बात की. सुबह करीब साढ़े पञ्च बजे राज्य से
राष्ट्रपति शाशन हटाया गया और सुबह होते होते तक्रिबत आठ बजे देवेन्द्रजी ने
राज्यपाल के सामने महाराष्ट्र के नए मुख्यामंत्री की सपथ ली. इतना ही नहीं साथ में
श्री अजित पावर जो की एनसीपी से है उन्होंने भी डेप्युटी सीएम् की सपथ ली है.
सारा घटना क्रम इतनी
जल्दी घट गया की एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस को कुछ कदम उठाने तक का समय नहीं
मिला. बीजेपी ने काफी चातुर्य से राज्यमे अपनी सरकार बना ली.
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र
बीजेपी के नेता श्री राणे ने मिडिया के सामने कुछ बयान या संमजो संकेत दिए थे की
सरकार तो हम ही बनायेंगे और इस पर कम चल रहा है. पर देश और मिडिया उनको नहीं जन
पाया था.
बीजेपी की सरकार बनने के बाद हरकत में आई एनसीपी और शिवसेना ने संयुक्त
पत्रकार परिषद् करके सरे घटनाक्रम् की जानकारी मिडिया एवं देश को दी.उन्हों ने भी
भरोसा जताया की बीजेपी बहुमत साबित नहीं कर पायेगी और बाद में सरकार तो हम ही
बनायेंगे.
फ़िलहाल, बीजेपी की सरकार तो बन गयी है और विधानसभा पटल
पर बहुमत कैसे साबित करेंगे यह देखनेवाली बात होगी.
दोस्तों ऊपर का लेख आपको कैसा लगा ये हमें अपने कोमेंट या टिप्पनी द्वारा जरुर बताये. आप अपने विचार या सुजाव भी हमसे साझा करे.
धन्यवाद..
No comments:
Post a Comment